मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | फीचर | बच्चों की दुनिया भक्ति-काल धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन स्वास्थ्य | साहित्य कोष |

 

 Home | Boloji | Kabir | Writers | Contribute | Search | FeedbackContact | Share this Page!

 

उत्तरजीविता

घर से निकलने के लिए दरवाज़ा खोला ही था कि बदन में झुरझरी आ गई पांव जहां के तहां रूक गए गले में अपनी उबकाई को रोक मैंने अपना चेहरा सायास फेर लिया हे भगवान! इसकी आत्मा को शांति देना

आंगन के बीचों बीच, एक मरी हुई चुहिया पडी थी अब क्या करूं? बेटा भी कालेज जा चुका था उससे थोडी झिकझिक करती तो शायद वह इसे कूडेदान में फेंकने को राजी हो जाता चाहा कि बाग में एक गङ्ढा खोदकर उसे आदर से दफना दूं किंतु दफ्तर जाने की जल्दी थी मुझे वैसे ही देर हो गई थी, तिस पर सुबह सुबह ये मुसीबत! न जाने आज का दिन कैसे गुजरेगा कहीं ये किसी अशुभ घडी क़ा कोई संकेत तो नहीं! मेरा दिल बैठ गया

चुहिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते समय मैं सजग और प्रसन्नचित्त थी कि मैं कितनी महान हूं कि एक अदना चुहिया के लिए भी प्रार्थना कर रही थी शायद भगवान जी इस के बदले मुझे अच्छा सा वरदान दें

मैंने सोचा कि इस समय तो मुझे इसे उलांघ के दफ्तर चला जाना चाहिये हो सकता है, शाम को जब मैं लौटूं तो नीचे रहने वाली अफ्रीकी औरत उसे ठिकाने लगा चुकी हो फिर लगा कि कहीं ये उसी का ही किया धरा न हो उसकी बिल्ली यदा कदा चूहे मारकर इधर उधर छोड देती है, हमारे घर पर आए इक्का दुक्का मेहमान भी उसके गले नहीं उतरते कि शोर होता है इनका एकरस संगीत जो हमारे कान फोडता है, उसका कुछ नहीं, वह तो संगीत है

87 नम्बर वाली गोरी पडौसन कह रही थी कि जब से यह काली हमारे मुहल्ले में आई हैं, चूहों का ऊधम बढ ग़या है। काले लोग बडा मांस खाते हैं, जो चूहों को बहुत पसंद हैं। खुद ने तो एक बिल्ली पाल ली है, तुम जाओ जहन्नुम में, बेटा कहता है कि हमारा इंडियन खाना शायद चूहों को पसंद भी बहुत है और मैं क्यूं कि सतर्क नहीं हूं, इसीलिए वे पाइप से चढ कर हमारे यहां आ जाते हैं। भारतीय मूल के पति और बच्चे खट से मां या बीवी को दोषी ठहरा देने के अलावा अंगुलि नहीं हिलाने को तैयार।

खैर, अब मैं क्या करूं? यदि काली ने जान बूझकर फेंका है तो वह तो इसे ठिकाने लगाने से रही चेहरा बायें किये खडे रहने से तो यह मरी चुहिया अदृश्य होने से रही जब मैं उसे देख भी नहीं पा रही तो उठा के फेकूं कैसे?

यकायक विचार आया कि यदि मेरे मृत शरीर को देखकर लोगों को यदि ऐसे ही उबकाई आने लगी तो मैं पडी सडती रहूंगी जब तक कि मैं खाद न बन जाऊं शायद जब सिर पर आन पडे तो हिम्मत आ जाती है पर अब जब कि ये मुसीबत मेरे सिर पर आन पडी है तो मुझमें इतनी भी हिम्मत नहीं कि मरी हुई चुहिया पर एक नजर ही डाल पाऊं

मेरी कोई भी परिकल्पना मुझे उत्साहित न कर पाई कि मैं उसे एक तरफ सरका ही पाती बिना अपना चेहरा घुमाये, राम का नाम लेती हुई, सप्रयास मैं किसी तरह घर के बाहर आ गई और भागी अपनी कार की ओर उसी ने मुझे इतना डरपोक बनाया है, तो उसकी गल्ती की सज़ा मैं क्यों भुगतूं?

चूहों से मुझे बचपन से ही दहशत रही है एक बार, जब मैं केवल सात वर्ष की ही थी, न जाने कैसे और क्यों एक मोटे चूहे ने मेरा होंठ काट लिया था दिल्ली का वह एक पुराना घर था, जिस पर समय की मार के निशान साफ नज़र आते थे, जिन्हें दादाजी हर दीवाली पर जैसे तैसे जुगाड क़र, सफेदी से ढकने का असफल प्रयास करते रहते थे न जाने क्यों चूहे उस ढहती इमारत के पीछे लगे थे जब कि वहां तो खाने पीने के भी लाले पडने लगे थे घर में जब उसे कुछ खाने को न मिला तो शायद भूख के मारे ही उस चूहे ने मेरा होंठ काट खाया था

मंझले चाचा चूहेदानियों में चूहे पकड पकड क़े नाले में डाल के आते तो मैं सोचती कि वह नाला तो बहुत गंदा था उसमें डूबके चूहे अवश्य मर जाते होंगे छोटे चाचा लंबे डंडे के सिरे पर चाकू या एक नुकीला औज़ार बांधकर वह चूहों का शिकार करते थे मैं बहुत डरती थी कि कहीं वह मेरे पीछे न पड ज़ाएं, जैसे कि वह खून से लथपथ तडपता चूहा लेकर अपनी भाभियों को सताते थे

दादी को बडी फ़िक्र रहती थी कि कहीं चाचा को इसका फल न भुगतना पडे उनसे संबंधित छोटी मोटी दुर्घटना को भी वह चूहे की हत्या से जोड लेती थीं दादा जी को लकवा मार गया था और वह एक भिखारी को दोष दे रहीं थीं, जिसे दादाजी ने एक थप्पड ज़ड दिया था क्योंकि काम करके पैसा कमाने की जगह खींसे निपोरता वह हर रोज़ भीख मांगने आ खडा होता

चाचा के विचार में यह योग्यतम की उत्तरजीविता का प्रश्न था यदि इन मोटे मोटे चूहों को न मारें तो वे हमपर आक्रमण करने लगेंगे बच्चों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा खतरे में पड ज़ाते दादी और उनके सरीखे लोग निरूत्तर हो जाते चाचा जैसे बहादुर लोग न होते तो शायद डरके मारे हम पलंगों पर चढक़र ही जीवित रह पाते

मैं सोचती कि सांप, कीडें, मकौडे और छिपकलियों जैसे जीव भगवान ने बनाए ही क्यों दादी कहतीं कि ये उनके बुरे कर्मों का फल होगा चाचा प्रतिउत्तर में कहते कि फिर तो उन्होंने चूहे को मार कर पुण्य का काम किया क्योंकि अब उसने जिस भी योनि में जन्म लिया हो, चूहे से तो बेहतर ही होगा

न जाने भगवान जी जब बोर हो जाते हों तो मनुष्य और इन जीवों के बीच की इस कशमकश से दिल बहलातें हों मुझे तो लगता है कि वह मेरी बेटी की तरह अवश्य हाइपर होंगे, तभी तो लाखों योनियों की संरचना कर पाये, कैसा जीवट, कैसी कल्पनाशक्ति!

हे राम! मुझे ऐसा कोई कर्म न करने देना कि मुझे चूहा या छिपकली बनना पडे क्या पता मैं पिछले जन्म में कोई ऐसा अपराध कर चुकी हूं किन्तु यदि ऐसा होता तो मैं मनुष्य योनि क्यों कर पाती सुना है कि लाखों योनियों के बाद ये काया मिलती है तो मैंने अवश्य अच्छे कर्म किये होंगे फिर चूहे ने मुझे क्यों काटा? शायद इन निकृष्ट प्राणियों के जरिये भगवान जी मुझे सावधान करते रहते हैं कि मैंने यदि कोई बुरा काम किया तो मेरा हश्र क्या हो सकता है पर फिर डर की वजह से अपने को रोके रखने का क्या औचित्य? डर के बिना आदर्श होना असंभव है जरा सा मौका पाते ही इंसान शैतानियत पर उतर आता है अभियान से इतना भर उठता है कि अपनी नाक के आगे उसे कुछ नहीं दिखता

ये क्या मैं पुराण खोल बैठी अंदर से झाडू लाकर इसे एक तरफ तो कर दूं शाम को दफ्तर से आने के बाद भी याद किसी ने इसे ठिकाने नहीं लगाया तो बेटे पर ज़ोर डालना पडेग़ा वह भी बहुत डरपोक है, उसका बस चले तो वह कालेज से छुट्टी ही ले ले और बाहर ही न निकले हो सकता है कि मुझसे उसका कोई काम रूका पडा हो और उसी चक्कर में वह मान जाए

हो सकता है नीचे रहने वाली अफ्रीकन नवयुवती या उसका दोस्त सो के उठें तो कुछ करें इतने लंबे चौडे हैं, इन्हें किसका भय? किंतु मुझे संदेह है कि यह नन्हीं सी मरी चुहिया उन्हें दिखाई भी देगी आज तक उन्होंने कभी आंगन तक तो बुहारा नहीं मेरे भारत प्रवास के दौरान भी कभी उन्हें ये तकलीफ गवारा न हुई कि फूंक ही मारके कभी धूल उडा दें एक बार मुझे इनके घर में झांकने का मौका मिला था अन्दर से बडा साफ सुथरा था, फिर ये चूहे कैसे?

शायद इन गोरों ने एशियन्स के मुहल्ले में चूहे छुडवा दिए हों इन लोगों से कोई भी उम्मीद की जा सकती है या काउंसिल वालों की भी चाल हो सकती है, ताकि जब हम उन्हें चूहे मारने वाली दवाई डलवाने के लिए बुलवाऐं तो उन्हें पैसों के अलावा उनकी खातिरदारी भी करें वैसे, हमारे लोग भी कमाल हैं एक गोरे नाली साफ करने वाले की भी वे ऐसी खातिर करेंगे कि वह हैरान हो कर सोचे कि कहीं सपना तो नहीं देख रहा था कि वह कहीं कोई वीआईपी तो नहीं, किन्तु यदि वह कहीं अपने देश का निकला तो नाली के खुलते ही उसे दरवाज़ा दिखा देंगे

भारतीय भोजन के दीवाने हैं ये लोग हमारे किसी भी भारतीय रेस्तरां में चले जाइए, वह शर्तिया गोरों से भरा होगा एक ज़माना था कि ये गोरे हमें घर किराए पर नहीं देते थे कि हमारे बदनों से अदरक लहसुन की बदबू आती है और आज ये आलम है कि चिकन टिक्का मसाले को इंग्लैंड की राष्ट्रीय डिश घोषित कर दिया गया है घूरे के भी दिन फिरते हैं, कभी ये हमारा दमन कर रहे थे, कहां आज हम इनकी जान पर मूंग दल रहे हैं

खैर, काली तो बाहर की सफाई करने से रही और न ही कभी मुझमें इतनी हिम्मत आएगी कि मैं उससे अनुरोध कर पाऊं कि साल में कम से कम एक बार ही वह झाडू लगा दिया करे यही फर्क है हममें और स्कैंडिनेवियन देशों में कि वे अपनी सफाई घर के बाहर से शुरू करते हैं जब हम डैन्मार्क में थे तो कई बार मैंने देखा कि वहां के निवासी आंगन के बाद अपनी पगडंडियों को बुहारते कभी कभी सडक़ तक आ पहुंचते थे

न जाने क्यों ये काले हमसे इतना चिढते हैं शायद इसलिए कि हम भारतीय, अन्य विदेशियों के मुकाबले अधिक समृध्द हैं या जब वहां झगडे होते हैं तो हम इनका साथ नहीं देते पर हम जैसी अदना, अहिंसावादी और डरपोक कौम, इनसे कंधे से कंधा मिला कर लडने की सोच भी कैसे सकती है गोबर भरा है इनके दिमागों में, शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक तौर पर हम इनसे उल्टे हैं, न जाने इन गोरों को सारे ऐशियन्स एक जैसे कैसे लग सकते हैं?

मैं कब से मुंह बाएं किए खडी थी सोचा कि शायद अब देखूं तो वह गायब हो चुकी हो डरते डरते एक आंख खोली खुदा की मारी, बेचारी कहां जा सकती थी कंबख्त बिल्ली ने उसे एक तरफ से चबा के छोड दिया था गोल गोल लिसलिसी अंतडियों जैसी कोई चीज़ उसके नन्हें शरीर से बाहर निकल आई थी हमारे शरीर कितना कुछ समेटे हैं अपने अंदर बचपन में एक बार मेरे बडे भाई ने बहन की घडी क़ार् पुज़ा अलग करके देखना चाहा कि वह चलती कैसे थी उसने सोचा था कि पिता के लौटने के पूर्व ही वह उसे वापिस समेटने में समर्थ हो जाएगा किन्तु वह तो इस चुहिया सी ऐसी फैली कि समेटे न सिमटी, पिटाई हुई सो हुई

वैसे तो मुझे ये भी नहीं मालूम कि हमारे पडौस में कौन रहता है पर दो बिल्लियां अवश्य रहती हैं, जिनके मुझे नाम भी पता है कैसे? रात बेरात, ये दो पडौसी (जिनकी शक्लों से भी मैं वाकिफ नहीं) अपनी बिल्लियों को सडक़ पर ढूंढते फिरते हैं, एक चिल्लाता है, ''आस्कर, आस्कर, वेअर आर यू?'' तो दूसरा परेशानी में बुलाता है, ''सफायर ऌट इज क़ोल्डा आउट देयर, कम होम नाओ, यू रास्कल'' पता नहीं इन लोगों को आधी रात के बाद ही क्यों अपनी बिल्लियां याद आती हैं शायद ये इनके नशे के उतरने का समय हो अकेलापन इसी समय शायद अधिक खलता होगा इन्हें

भारत में होती तो किसी को पांच रूपये दे कर उठवा सकती थी पर यहां तो पांच पाउंड दे कर भी हिम्मत नहीं पडती किसी को कहने की पागल समझ कर चलते बनेंगे कूडा उठाने वाले तो केवल मंगलवार को ही आयेंगे आज केवल शुक्रवार है, उन्हें पैसे देना भी खतरे से खाली नहीं हैं पिछले साल की ही तो बात है, कुछ सफाई कर्मचारी क्रिसमस मनाने के लिए पैसे और शराब आदि इकठ्ठा कर रहे थे काउंसिल वालों को पता लग गया उन्होंने आव देखा न ताव, सबको नौकरी से निकाल बाहर किया मुझे याद आया कि भारतमें होली दिवाली पर नौकरों और जमादारनियों की कैसी मौज हो जाती थी आप उन्हें अपना दिल निकाल कर दीजिए, तो आपकी जान मागेंगे उन्हें खुश करना असंभव था

वह गाना यकायक ज़बान पर आ गया, ''कोई किसी का नहीं ये जग में, नाते हैं नातों का क्या'' मुझे विश्वास है कि उस कवि को भी किसी ऐसी ही हकीकत से दो चार होना पडा होगा अपने को पूरी तरह से बचा कर मैं कार में आ बैठी थी और मोबाइल फोन पर यह जानने के प्रयत्न में थी कि सही मायनों में कौन मेरा मित्र है सहयोगियों को सुबह सुबह समय बिताने का एक अच्छा आधार मिल गया था किंतु कोई भी तो भाग कर नहीं आया था मेरी सहायता को

दफ्तर पहुंचकर मैंने स्वयं को काम में लगभग झोंक दिया किंतु चुहिया का लिजलिजा शरीर मेरी आंखों में ऐसा बस गया था कि पूछिए नहीं बचपन में चूहे द्वारा काटे गए होंठ की मीठी चुभन ताज़ा हो उठी मैं कुछ न खा पाई मैं कई बार यह सोचती हूं कि यदि कभी कोई मुझे घायल कर के एक सुनसान रात को कहीं फेंक दे तो क्या हो मरी जान, बडे बडे चूहे मुझे खाने लगें और मैं हिल डुल भी न पाऊं, न जाने किन कर्मों का फल मिलना बाकी हो

यह 1987 की बात है कि मेरी शिकायत के उपरांत काउंसिल ने चूहे पकडने वालों के मेरे घर भेजा मैं सोच कर बैठी थी कि वे चूहे पकड क़र अपने साथ ले जाएंगे पर उन्होंने तो बस चूहे मारने वाली दवा घर में जगह जगह रख दी और चले गए मुझे बहुत गुस्सा आया यह तो मैं खुद कर सकती थीं, इनको इतने पैसे देने की क्या आवश्यकता थी डर के मारे नींद नहीं आई कि कहीं रात को वे ज़हर चाटके तडपते हुए, बिस्तर पर ही न आ चढें या जब मैं सुबह उठूं तो मरे हुए चूहे कार्पेट पर न पडे हों एक तो सोफे के कहीं नीचे घुस कर मर गया घर में बदबू भर गई एक बारगी तो सोचा कि घर ही बदल लें हमने उस कमरे में ही जाना छोड दिया कि कहीं हम सोफा हिलायें और कोई अधमरा चूहा कुचल जाए

खैर, ये तो एक बहाना था जो मेरा बेटा बना रहा था इन बच्चों के लिए हम क्या नहीं करते और इनसे एक छोटा सा काम भी नहीं होता गोरे बच्चों को देखिए, घर का सारा काम करते हैं छोटी उम्र से ही काम पर लग जाते हैं हमारे बच्चे केवल पढते हैं और इसके ऐवज़ में हम उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कराते हैं फिर भी हमारे बच्चे इन गोरे और काले बच्चों से लाख दर्जा अच्छे हैं चोरी-डकैती तो नहीं करते, ड्रग्स तो नहीं लेते जी सी एस ई कर लें तो गनीमत क्या हुआ जो चुहिया नहीं फेंकी लगता है मेरे ही जीन्स बेटे में आ गए हों नहीं तो यहां पले बढे बच्चे तो चूहों को जेब में लिए घूमते हैं

देर से पहुंचने की वजह से दिल में धुकधुकी मची थी पर आज बॉक्स बहुत प्रसन्नचित नज़र आ रहे थे चायपान के समय वह इतने जोश में आ गये कि उन्होंने मुझे अपना सहायक घोषित कर दिया लिज़ की शक्ल देखने वाली थी परसों ही उसने मुझे ताना मारा था कि मैनेजर बनते ही वह मेरा ट्रांसफर बरमिंघम करवा देगी मैं सचमुच घबरा गई थी कि मुझे एक अच्छी खासी नौकरी से हाथ धोने पडेंग़े कल की छोकरी, अपने को न जाने क्या समझती है पीटर ने एक ही झटके में उसे उसकी जगह दिखा दी

मां को फोन किया तो एक खुशखबरी और मिली कि भतीज़ा पैदा हुआ है - दस वर्षों में पहली बार बडी मुश्किल से भाभी मां बन गई हैं ड्रिंक्स के लिए सारे सहकर्मियों को पब ले जाना पडा बडा मज़ा आया सब बडे प्रसन्न थे कि लिज़ की बनिखत बॉस ने मुझे चुना था

रात को जब घर पहुंची तो मरी हुई चुहिया को बिल्कुल भूल चुकी थी मैं पांव आंगन में रखा ही था कि याद आया टेढी ंख से देखा, चुहिया वहां नहीं थी धीरे धीरे नज़र सारा आंगन बुहार आई पर नहीं, कहीं नहीं दिखी अंदर पहुंची तो बेटे ने बताया कि उसने डस्टपैन में उठा के उसे बिन में फेंक दिया था मैं इतनी खुश हुई कि उसे और अपनी बेटी को बेकर स्ट्रीट स्थित रॉयल चाईनीज़ रेस्तरां ले गई

क्या यही अच्छा दिन साबित हुआ

अब जब भी घर से बाहर आती हूं, दिमाग में यह बात अवश्य आती है कि कहीं मरी हुई चुहिया दिखे तो दिन अच्छा गुज़रेमैं भी कितनी बुध्दू हूं, लॉटरी कोई रोज़ रोज़ थोडे ही निकलती है!

-दिव्या माथुर
मई 5, 2004

Top    

Hindinest is a website for creative minds, who prefer to express their views to Hindi speaking masses of India.

 

 

मुखपृष्ठ  |  कहानी कविता | कार्टून कार्यशाला कैशोर्य चित्र-लेख |  दृष्टिकोण नृत्य निबन्ध देस-परदेस परिवार | बच्चों की दुनियाभक्ति-काल डायरी | धर्म रसोई लेखक व्यक्तित्व व्यंग्य विविधा |  संस्मरण | साक्षात्कार | सृजन साहित्य कोष |
 

(c) HindiNest.com 1999-2021 All Rights Reserved.
Privacy Policy | Disclaimer
Contact : hindinest@gmail.com